Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड रिजल्‍ट में लड़कियों का दबदबा:12वीं में महासमुन्द की महक अग्रवाल ने टॉप किया

 महासमुन्द :  छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्ट आज  घोषित कर दी गई. इसमें प्रदेश की बेटियों का खास दबदबा देखने को मिला. 10वीं और 12वीं दोनों में टॉपर लड़की ही रही. 10वीं में जशपुर जिले की सिमरन सब्बा ने टॉप किया. वहीं, 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल अव्वल आई.




 महक को 97.40% अंक आए. महक ने अपना सक्सेस मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी पर्स्ट आने के बारे में सोचा भी नहीं था. 


12वीं की टॉपर महक अग्रवाल से जब पूछा गया कि आपकी सफलता का राज क्या है और अपने रिजल्ट से कितनी खुश हैं, तो उन्होंने कहा, 'बहुत खुश हूं. अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. मैंने सिर्फ खुद को टॉप 10 में देखा था. टॉप 1 में आने की खुशी आउट ऑफ द वर्ल्ड की है.' तैयारी करने की बात पर महक ने कहा, 'इग्जाम की तैयारी पहले ही हो जाती थी, क्योंकि हमारे स्कूल में विकली टेस्ट, मंथली टेस्ट और हाफ ईयरली समय समय-समय पर होते रहते थे. हमारा कोर्स भी बहुत पहले ही खत्म हो गया था जिससे रिवीजन के लिए समय मिल गया.








Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.