रायपुर/बेमेतरा. बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक में ग्राम पिरदा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड नामक बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह जबरदस्त ब्लास्ट हो गया है। जिसमें अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 लोगों के मारे जाने और 10-12 लोगों के घायल होने की खबर निकल कर सामने आ रही है। घटना सुबह 7 बजे के आसपास की बताईं जा रही है। जहां मौके पर एस.डी.एम. सहित जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है लेकिन रेस्क्यू टीम घटना के 3 घंटे तक नहीं पहुंच पाई है।
ब्लास्ट के प्रभाव में आए लोगों के चिथड़े उड़ गए। जहां मानव मांस के टुकड़े दूर तक फैल गए हैं। वहीं ब्लॉस्ट का असर फैक्ट्री के कई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया। वहीं फैक्ट्री के आसपास स्थित कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
फैक्ट्री में ब्लास्ट की आवाज से आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए हैं और अपने स्तर पर बचाव कार्य कर रहे हैं। 7 घायलों को राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें 1 घायल की मौत हो गई है।