Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : केसरिया ढाबा में जमकर हुआ बवाल, कई घायल

 महासमुंद : केसरिया ढाबा में ढाबा बंद होने के बाद खाना मांगने का विवाद इतना बढ़ गया कि होटल संचालक और युवाओं के समूह के बिच जमकर मारपीट हुई. इस मामले में होटल पक्ष ने युवाओं के खिलाफ बलवा और हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है.


जानकारी के मुताबिक होटल पक्ष द्वारा लिखवाई गई FIR में बताया गया है कि ढाबा बंद होने के बाद स्टॉफ अपने होटल की पार्किंग में क्रिकेट खेल रहे थे. वहां पर कुछ लोग चार पहिया गाडियों में आकर बोले कि खाना खिलाओ तब हम लोगों ने बताया कि ढाबा बंद हो गया है तो बोले कि ढाबा खुलवाओ और खाना बनाओ, खाना नहीं बन पायेगा बोलने पर उनके साथ जमकर मारपीट की.

FIR के मुताबिक धीरज सरफराज, साहिल सरफराज और उनके अन्य 10-15 साथी ने होटल के स्टॉफ के साथ क्रिकेट के बैट, लोहे की राड, धारदार हथियार व डण्डा से मारपीट किया .

इस मामले में धीरज सरफराज, साहिल सरफराज एवं अन्य 10-15 साथी के खिलाफ धारा 147, 148, 294, 323, 307 और 506 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

देखे दर्ज हुई FIR की कॉपी







Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.