रायपुर। महादेव बेटिंग केस में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने एक्टर को छत्तीसगढ़ से शनिवार रात हिरासत में लिया। साहिल पर 15 हजार करोड़ रुपए के फ्रॉड का आरोप है। इस मामले में मुंबई पुलिस एसआईटी उनसे पहले पूछताछ कर चुकी है। एक्टर ने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जो खारिज कर दी गई।
एक्टर साहिल खान हुए गिरफ्तार
एक्टर साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया, जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है। वह लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार है, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है। एक्टर पर लायन बुक ऐप को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटेंड करने का आरोप लगा है। लायन बुक को प्रमोट करने के बाद उन्होंने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया।
दुबई में हुई बेटिंग ऐप की एक पार्टी में साहिल खान नजर आए थे। साहिल खान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। एक्टर पर IPC की धारा 420,467,468,471,120(B) और जुआ एक्ट, IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि, इस मामले में अब तक कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं।