मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. घटना सुबह 4.55 बजे की है. इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
बता दें कि यह धमकी कोई और नहीं बल्कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. कई बार लॉरेंस बिश्नोई की खुलेआम धमकियों की वजह से सलमान की कड़ी सुरक्षा बड़ा दी गई है. इस खबर से सलमान के फैंस के बीच चिंता का तनाव बढ़ गया है. फैंस उनकी सलामती की दुआं मांग रहे हैं.
हालांकि सुपरस्टार को मुंबई पुलिस ने वाई प्लस सुरक्षा दी हुई है. इससे पहले सलमान के ऑफिस में भी बिश्नोई का धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. सिर्फ इतना ही नहीं बिश्नोई एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर भी पर भी हमला किया था और कहा था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों के कारण हमला किया गया था.