Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से फिर एक बार नक्सली की कायराना करतूत सामने आई है। दरअसल नक्सलियों ने यहां एक ग्रामीण की गला रेतकर की हत्या कर दी है। इसके बाद उन्होंने गांव में लगे टावर को भी आग के हवाले कर दिया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार, छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के तुरूसमेटा गांव के एक ग्रामीण की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। मृतक ग्रामीण आत्मसमर्पित नक्सली बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.