Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : मरीज की जगह एंबुलेंस में हो रही थी गांजे तस्करी, पुलिस ने किया को किया गिरफ्तार

 बलौदाबाजार-भाटापारा : छत्तीसगढ़ के बालौदा बाजार जिले की भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने शनिवार की रात नाकाबंदी कर एक 108 एंबुलेंस को पकड़ा. इस एंबुलेंस में मरीज की जगह गांजा की तस्करी की जा रही थी. दो आरोपियों से 752 किलो गांजा जब्त किया गया जिसकी बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ 25 लाख बताई गई. अंतरराज्यीय गांजा तस्करों से नगद 50 हजार रुपये और गांजा परिवहन के लिए उपयोग किए जा रहे 108 एंबुलेंस वाहन को भी जब्त कर लिया गया. सीनियर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि गांजा को उड़ीसा से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था. गांजा, एंबुलेंस और नगदी कुल दो करोड़ चार लाख 10 हजार की कीमत की बताई गई.


जिले के एसएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि कई दिनों से विभिन्न माध्यमों से इस तरह के गांजे की तस्करी की जानकारी मिल रही थी. जिले के सड़क मार्गों का गांजा तस्करों द्वारा एक सुरक्षित मार्ग के रूप में उपयोग किया जा रहा था. गांजा तस्करों के इस नेटवर्क को तोड़ने और इस अवैध कार्य में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाकर पुलिस जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से गिधौरी, कसडोल, बलौदाबाजार होते हुए भाटापारा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग में लगातार निगरानी कर रही थी.



एंबुलेंस की तलाशी के दौरान पुलिस को पीछे से 24 प्लास्टिक बोरियां मिली. इनमें 752 पैकेट में गांजा बंधा मिला. तलाशी के बाद गांजे को तौला गया और इसका कुल वजन 752 किलो (07 क्विंटल 52 किलोग्राम) बताया गया. इस गांजा का बाजार मूल्य दो करोड़ 25 लाख 60 हजार रुपए है. जब्त एंबुलेंस वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए और आरोपियों से नगद 50 हजार रुपए जब्त किए गए.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सागर चौहान एंबुलेंस को AIMS रायपुर से लेकर आरंग, बसना, सरायपाली होते हुए बरगढ़ उड़ीसा ले गया था. वहां से गांजा लेकर सुहेला, डोंगरीपाली, बरमकेला, सारंगढ़, गिधौरी, लवन, बालौदा बाजार, भाटापारा से होते हुए मध्य प्रदेश ले जाने की प्लानिंग थी. मामले में जब्त एंबुलेंस नवी मुंबई निवासी हेमंत सिंह के नाम पर दर्ज है.

आरोपियों के नाम

1. सागर चौहान पिता जयप्रकाश चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी चन्द्रनगर वार्ड न. 11 हनुमान मंदिर के पीछे कोहका थाना कुम्हारी ज़िला दुर्ग
2. ⁠वकील कुमार गौतम पिता राजेंद्र गौतम उम्र 31 वर्ष निवासी धनावर थाना लालगंज ज़िला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.