CG NEWS : कल एसीबी छापा के दौरान शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के नेहरू नगर निवास पर 28 लीटर विलायती शराब जब्त की गई है। आपको बता दें कि छापा कार्रवाई में पप्पू की गैरमौजूदगी में घर पर उसका बेटे के सामने सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे थे इसी दौरान एक कमरे में बड़ी मात्रा में शराब पाए जाने पर पप्पू के बेटे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को नेहरू नगर पूर्व निवासी शराब कारोबारी होटल व्यवसायी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के प्लॉट नंबर A बंगला नंबर 12 में शराब घोटाले के मामले में एसीबी ने छापा मारा था। इस दौरान एसीबी ने बंगले से 28 लीटर विदेशी विदेशी मदिरा होना पाया और तत्काल सुपेला पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस बंगले पर पहुंची और बंगले में मौजूद 28 लीटर विदेशी मदिरा को आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत जब्त कर कारोबारी ढिल्लन के बेटे 28 वर्षीय जसजीत सिंह ढिल्लन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। सुपेला पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।