CG Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सलातोंग इलाके में सोमवार को सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवान और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने और एक नक्सली का शव मिलने की खबर सामने आ रही है।
एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सलातोंग इलाके में सोमवार को सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों का नक्सलियों से आमना सामना हो गया। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी है। जवान अब भी इलाके में मौजूद हैं। नक्सलियों की ओर से भी गोलीबारी जारी है। डीआरजी के जवान के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।