Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

एक और युद्ध, ईरान ने इजरायल पर किया हमला, आधी रात को दागीं 200 से ज्यादा ड्रोन-मिसाइलें

 Iran Israel War Tension: मिडिल ईस्ट में जिस बात की आशंका जताई जा रही थी वही हुआ है। ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। आधी रात को ईरान ने 200 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों के जरिए इजरायल पर हमला कर दिया। ईरान ने यह कदम सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने दूतावास पर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले के जवाब में उठाया है। गाजा में हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच मिडिल ईस्ट में अब एक नया संकट खड़ा हो गया है।


बताया जा रहा है कि 200 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों में से ज्यादातर को इजरायली एयरस्पेस में घुसने से पहले ही इंटरसेप्ट कर लिया गया। अमेरिका और ब्रिटेन के एयरफोर्स ने ड्रोन और मिसाइलों को हवा में मार गिराने में इजरायल की मदद की। खबरों के मुताबिक, ईरान द्वारा किए गए हमले में इजरायल के दक्षिणी हिस्से में मौजूद एक मिलिट्री बेस को मामूली नुकसान पहुंचा है। इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद मिडिल ईस्ट के कई देशों ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। इजरायल के पश्चिमी सहयोगियों और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ईरानी हमले की निंदा की है। इजरायल की गई मांग पर आज शाम 4 बजे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होगी। वहीं, अमेरिका ने यह साफ कर दिया है कि वह ईरान के खिलाफ इजरायल की मदद करेगा।

ईरान ने कहा है कि इजरायल को उसके अपराधों की सजा दी गई है। ईरान, दमिश्क में हुए इजरायली हमले की ओर इशारा कर रहा था, जिसमें दो कमांडर समेत 7 सैन्य अधिकारी मारे गए थे। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका को इस मामले से दूर रहने की चेतावनी दी है। उसने कहा कि अगर इजरायल ने एक और गलती की तो ईरान का हमला और भी ज्यादा जोरदार होगा।

हमले पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश ईरान की तरफ से सीधे हमले के लिए तैयारी कर रहा था। उन्होंने कहा कि हाल के हफ्तों में इजरायल ईरान की तरफ से होने वाले सीधे हमले की तैयारी कर रहा था। हमारे डिफेंसिव सिस्टम तैनात हैं, हम किसी भी हालात के लिए तैयार हैं, फिर वो रक्षात्मक हो या आक्रामक। इस हमले के बाद इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि ईरान के हमले का बदला लिया जाएगा।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.