गरियाबंद। दूसरे चरण के मतदान के बीच गरियाबंद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगे एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान ने अपने सर पर गोली मरी है।
यहां के पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कूड़ेरादादर की यह घटना है। जहां मतदान कर्मी और जवान स्कूल में रुके हुए थे। इन्हीं में शामिल 34 वीं बटालियन की ए कंपनी में पदस्थ मध्यप्रदेश के राजपुर निवासी जियालाल पंवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान आराम कर रहा था, इसी बीच उसने मौका पाकर अपने ही सर्विस राइफल से सर पर गोली मार ली। साथियों द्वारा अस्पताल ले जाने से पहले ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस और बल के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी, वहीं पंचनामे के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।