रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10वी और 12 के बोर्ड परीक्षा शुरू हो रहे है। पढ़ाई के प्रति छात्रों का लगाव बढ़ाने के लिए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने 10 वी व 12 वी में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी या बाइक देने की घोषणा की है।
रेणुका सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है प्रदेश में कल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यार्थी इस बार पूर्व से भी ज्यादा अच्छे परिणाम लायेंगें एवं अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे। सभी परीक्षार्थियों की सफलता के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।