Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के ख‍िलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, झूठे विज्ञापनों पर उठाई आपत्ति

 Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापनों और ‘मोदी का परिवार’ संबंधी प्रचार सामग्री के खिलाफ गुरुवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया और उचित कार्रवाई की मांग की। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के समक्ष छह सूत्री विषय रखे और कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।


कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद के साथ सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत शामिल थीं। निर्वाचन आयोग के समक्ष सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा, ‘‘बीजेपी के झूठे विज्ञापनों में 2जी आवंटन मुद्दे को उछाला गया है। बीजेपी एक दशक पुराने विमर्श को पूरी तरह से आगे बढ़ा रही है, जबकि व्यापक न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से उसका यह विमर्श ध्वस्त हो चुका है।

कांग्रेस ने आयोग से आग्रह किया कि इस तरह के विज्ञापन को हटाया जाए और इसे बनाने और देने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। मुख्य विपक्षी दल ने ‘मोदी का परिवार’ संबंधी विज्ञापनों के खिलाफ भी शिकायत की है। उसने दावा किया, ‘‘इसमें आधिकारिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। विज्ञापनों में सशस्त्र बलों का उपयोग आयोग के कई निर्देशों का उल्लंघन है।’’

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का पत्र ‘व्हाट्सएप’ के जरिये भेजे जाने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि इस तरह के प्रचार के लिए पीएमओ के लैटरहेड का उपयोग कैसे किया जा सकता है। उसने आयोग से आग्रह किया कि दिल्ली मेट्रो में लगे ‘मोदी की गारंटी’ वाले विज्ञापनों को भी हटाया जाए।

कांग्रेस ने कहा कि सरकारी निकायों, कार्यालयों, पेट्रोल पंप से लोकसभा चुनावों की अवधि के लिए, वहां लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें हटाई जाएं क्योंकि इनसे आचार संहिता का उल्लंघन होता है। पार्टी ने यह भी कहा, ‘‘एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को निशाना बनाते हुए बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।’


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.