रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. मॉल के तीसरे फ्लोर से एक बच्चा गिर गया. हादसे में मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी फैमिली के साथ था. बच्चा अपनी मम्मी पापा के साथ एस्केलेटर से दूसरे से तीसरे फ्लोर जा रहा था. अचानक पिता की गोद से बच्चा फिसल गया और उसकी जान चली गई. देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है.
एस्केलेटर में चढ़ने के दौरान पिता की गोद से बच्चा अचानक गिर गया. मासूम करीब 40 फीट नीचे गिर गया. बच्चों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. मॉल के तीसरे फ्लोर के एस्केलेटर से बच्चा सीधा जमीन पर आ गिरा.
अब इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखर आपका भी कलेजा कांप जाएगा. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि मॉल के एस्केलेटर में एक फैमिली अपने 2 बच्चों के साथ चढ़ती है. वे दूसरे से तीसरे फ्लोर जा रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा एस्केलेटर में फंस जाता है. उसके पकड़ने पिता आगे बढ़ते हैं. इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ जाता है.