महासमुन्द । कोसरिया यादव समाज बार परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन राधा कृष्ण मंदिर परिसर छिन्दौली में आयोजित हुआ। कार्यकम में 42 गांव के 424 परिवार के महिला पुरुष युवक युवतियां लगभग 500 लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कौडिया परिक्षेत्र के पदाधिकारी , कोसरिया यादव युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभयलाल यादव ,सिरपुर महासभा अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती देवकुंवर यादव, कार्यकारिणी में अश्वनी टोन्द्रे तथा बड़ी संख्या में कोसरिया यादव शाखा के प्रतिनिधि व सदस्य उपथित रहे।
सर्वप्रथम भगवान श्री राधे कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर ग्राम भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली गई। पश्चात प्रयास म्यूजिकल ग्रुप विश्राम यादव का भक्तिमय प्रस्तुति से पूरा कार्यक्रम कृष्णमय हुआ । अतिथियों को शाल भगवा अंगवस्त्र ,श्रीफल से सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन में सभी ने समाज को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए संकल्प पारित किया। पश्चात वार्षिक आय-व्यय का अनुमोदन किया गया।
विगत वर्ष बांटे गए समाज धन की राशि सदस्यों से वसूली कर पुनः आर्थिक सहयोग करते हुए लगभग 3 लाख रुपये वितरित किये गए।
कार्यक्रम में सामाजिक विषयों पर चर्चा किया गया। विशेषकर मंदिर जीर्णोधार ,अहाता निर्माण तथा सामाजिक भवन निर्माण हेतु शासन से सहयोग लेकर आगामी दिनों में कार्य करने हेतु प्रस्तावित किया गया।