आरंग । ग्राम टीला में मरार समाज ने शाकंभरी जयंती मनाया। इस अवसर पर ग्राम में भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही ग्राम में सब्जी दान कर माता शाकंभरी की विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने मुख्य अतिथि की आसंदी से मरार पटेल समाज की सराहना करते हुए कहा मरार समाज मेहनतकश समाज है। सबको शाकाहार,फल सब्जी प्रदान करते हैं। सब्जी उत्पादन के माध्यम से मरार समाज मिट्टी से जुड़ा हुआ समाज है। इनकी वजह से ही हम सब बेहतर स्वास्थ्य का अनुभव करते हैं।
वहीं जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माता सावित्री बाई फूले देश की प्रथम महिला शिक्षिका थी।हमें गर्व है कि हम उनके वंशज हैं। शिक्षा समाज के विकास में अति आवश्यक है। इसलिए सर्व समाज को शिक्षा पर विशेष रूप से जोर देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर नांदगांव राज अध्यक्ष तुकाराम पटेल, सचिव सुंदर पटेल, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल,पंजीयन सचिव तामेश्वर पटेल,अभनपुर राज महामंत्री केजूराम पटेल,जिला महामंत्री महेन्द्र पटेल,दाऊलाल पटेल,रामसुमन पटेल, पुरूषोत्तम पटेल,सालिक पटेल नंदलाल पटेल,उत्तम पटेल, अरूण पटेल घनश्याम पटेल, संतराम पटेल,श्रीमती पद्मनी पटेल, धनेश्वरी पटेल,मोतीम पटेल सहित बड़ी संख्या में मरार समाज के लोगों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।