उल्लेखनीय है कि केशव चंद्राकर मूलतः खुसरूपाली (बागबाहरा), जिला महासमुन्द के निवासी हैं। युवा कांग्रेस से राजनीति में प्रवेश करने के बाद उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। मध्य छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग में कुर्मी जाति राजनीति में सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका में है। OBC वर्ग को साधने की रणनीति के लिए केशव चंद्राकर को कांग्रेस ने संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी है।
कांग्रेस में केशव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश पिछड़ा वर्ग की कमान
रायपुर/महासमुन्द: लोकसभा चुनाव से पहले केशव नायकराम चंद्राकर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के के सी वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग में केशव चंद्राकर को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस ने अपने छत्तीसगढ़ के ओबीसी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जहाँ केशव चंद्राकर को दी है। वहीं राजेश भाई गोहिल को गुजरात की जिम्मेदारी मिली है। केशव चंद्राकर अब कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रमुख होंगे।