U19 World Cup Final 2024 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज 11 फरवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे उदय सहारन के नेतृत्व में काफी शानदार प्रदर्शन देखन को मिला है और ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर सिक्स फिर सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम को जीत मिली।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम का भी प्रदर्शन कुछ इसी तरह का देखने को मिला है, ऐसे में फाइनल मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मैच साउथ अफ्रीका के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा।
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 फरवरी को साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच?
अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से होगी।
अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कहां देख सकते हैं?
भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। भारतीय फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 - ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हैरी डिक्सन, रयान हिक्स (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, कोरी वास्ले, एडन हे कॉनर, हरकीरत बाजवा, ओलिवर पीक, हरजस सिंह, सैम कोनस्टास, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, कैलम विडलर, टॉम कैंपबेल, महली बियर्डमैन, लाचलान ऐटकेन।