Chhattisgarh Budget 2024 : छत्तीसगढ़ विधानसभा में सूबे के नए और तीसरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी “विष्णु देव सरकार” का पहला बजट पेश कर रहे है। इससे पहले साय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट का अनुमोदन किया गया।
विधानसभा जाने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री चौधरी ने राज्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रभु श्री राम एवं माता सीता से कामना कर आशीर्वाद लिया।
बतौर वित्त मंत्री ओपी तीसरे इसे विधायक है जो छत्तीसगढ़ में बजट पेश कर रहे है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद रामचंद्र सिंहदेव पहले वित्त मंत्री थे। 2003 में भाजपा सत्ता में आई तो अमर अग्रवाल वित्त मंत्री बनाए गए, लेकिन 2006 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वित्त विभाग की कमान संभाल ली। 2018 तक डॉ. रमन ने ही बजट पेश किया। 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त विभाग अपने ही पास रखा। अब नई सरकार में ओपी चौधरी वित्त मंत्री बनाए गए हैं।