रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा स्थित प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक ने शराब पीकर हंगामा किया। शिक्षक प्रधान पाठक के सामने ही स्टाफ रूम में शराब पीने लगा और नशे में विद्यार्थियों के सामने भी हंगामा मचाया।
यह घटना बुधवार को हुई। शिक्षक संतोष कुमार केंवट शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे और अपने साथ शराब भी लाए थे। उन्होंने स्टाफ रूम में शराब पीना शुरू कर दिया और नशे में हंगामा मचाने लगे।
इसकी सूचना पर गांव के लोग और कुछ युवक स्कूल पहुंच गए। युवकों ने शिक्षक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो शिक्षक ने उन्हें धमकियां भी दीं। शिक्षक के शराब पीने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक कह रहा है कि “जाओ वीडियो कलेक्टर को दिखा दो। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है।”
मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू को दी गई है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। इसके साथ ही तत्काल शिक्षक को निलंबन करने के निर्देश दिए। बीईओ अपनी टीम के साथ बुधवार को ही स्कूल पहुंच गए और उन्होंने प्रधान पाठक समेत अन्य शिक्षकों से घटना के संबंध में जानकारी ली है।