Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

माता कर्मा गर्ल्स कॉलेज में तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन

महासमुन्द। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं आईआईटी भिलाई इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में तीन दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा वित्तीय सशक्तिकरण फिंनटेक फार आल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से प्रोफेसर संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अनसूया अग्रवाल, डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर से डॉ. मधु श्रीवास्तव, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से डॉ. मधु लता बारा, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. एलएस गजपाल थे।

शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शीलभद्र कुमार के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं ने अपना वित्तीय साक्षरता पर अतिथियों के समक्ष फीडबैक दिया। साथ ही अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यशाला में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्हनी महासमुंद के 50 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राएं प्रतिभागी बने। इसमें प्रत्येक दिवस सत्र के लिए विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया था।

जिसमें प्रथम दिवस लीड डिस्टिक मैनेजर एस बी आई से मनीष दास, जिन्होंने वित्तीय साक्षरता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। पूर्व डिविजनल मैनेजर ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स से अनिल साहू, जिन्होंने वित्तीय प्रबंधन एवं स्मार्ट सेविंग स्कीम की जानकारी दी। टी दुर्गा ज्योति राव अधिवक्ता महासमुंद द्वारा कानूनी जानकारी प्रदान की गई। द्वितीय दिवस में बेहरा डायरेक्टर आर सी टी महासमुंद से थे, जिन्होंने वित्तीय प्रबंधन में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका को छात्राओं को बताया। प्रफुल्ल साहू जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र महासमुंद ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रतिभागियों को दी।

इसी कड़ी में प्रतीक ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग केंद्र महासमुंद ने  खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों को फाइनेंशियल रिस्क के लाभ एवं जोखिम की जानकारी दी। अगले सत्र में सिटी कोतवाली साइबर क्राईम सेल से अनु भोई,  मनोज डड़सेनासुश्री तरुण मदनकार द्वारा साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए गए। द्वितीय दिवस में ही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से फिजिक्स एवं फोटोनिक डिपार्टमेंट की विभाग अध्यक्ष डॉ. कविता ठाकुर निरीक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में लक्ष्मीकांत पाणिग्रही पूर्व बैंक मैनेजर एसबीआई से थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न प्रक्रिया जैसे विड्रॉल, डिपॉजिट, एटीएम, चेक, एजुकेशन लोन संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक बताए।  समीर चंद्राकर एक्स वाई पी महासमुंद से इन्होंने सांप सीढ़ी और लूडो के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन की जानकारी प्रतिभागियों को दी। इस कार्यक्रम में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से सुमित और दीपक साहू पूरे तीन दिवस में कार्यक्रम को सुनियोजित करने के लिए उपस्थित रहे। तृतीय दिवस में प्रतिभागियों से ऑनलाइन मूल्यांकन भी कराया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेतालाना नागल विज्ञान विभाग अध्यक्ष ने किया एवं ज्ञापन डॉ. सरस्वती वर्मा हिन्दी विभागाध्यक्ष के द्वारा किया गया। समापन समारोह में आत्मानंद महाविद्यालय से डॉ. श्रुति, महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक अजय राजा एवं शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण डॉ. मनोज शर्मा, डॉ ओम प्रकाश पटेल, खगेश्वर नौरंगे, लोकनाथ तारक, प्रदीप जायसवाल, गुप्तेश नामदेव, उमा साहू, ओंकार साहू, प्रेरणा कापसे, कविता गहिर, वंदना यादव, तेसर साहू, अश्वनी कुमार लोधी, गजपति पटेल, लेखराज बंजारे, विनोद, अहिल्या उपस्थित थे। एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कुमारी रीना साहू, तिलोत्तमा पटेल, मनीषा पटेल, दामिनी साहू, मुस्कान साहू, दीपा साहू, श्रद्धा तिवारी, स्वाति शर्मा, मानसी पटेल ने पूर्ण रूप से इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.