रायपुर। छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक वैभव देख दिल्ली से आए मेहमान अभिभूत हुए। नेशनल डिफेंस कॉलेज से आए वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने आज राजधानी रायपुर के घासीदास संग्रहालय में छत्तीसगढ़ के पुरा वैभव देखा वहीं गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद लिया।
देखा सांस्कृतिक और पुरा वैभव, लिया व्यंजनों का आनंद
नेशनल डिफेस कॉलेज के प्रतिनिधि मंडल में कई विदेशी मेहमान भी शामिल हैं। इन मेहमानों ने भी गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजन की खूब तारीफ की। इन मेहमानों ने चीला, फरा, खुरमी, ठेठरी सहित अनेक व्यंजनों का लुफ्त उठाया। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल को छत्तीसगढ़ की वैभवशाली सांस्कृतिक परंपरा, धरोहर औरा पुरातात्विक अवशेषों के संबंध में अनेक ज्ञानवर्धक प्रकाशन सामग्री भी भेंट की।