INDU19 vs AUSU19: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए. इसके जवाब में भारत 174 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 79 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2012 और 2018 में दो बार आमने सामने आए थे और दोनो भी भारत ने रनों का पीछा करते हुए मुकाबला जीता था. आज भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ये मौका दिया था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए.