Happy New Year 2024: नए साल की शुरूआत हो चुकी है. देश और दुनिया में नए साल का स्वागत काफी धूमधाम से किया गया. इस मौके पर लोगों ने जमकर पार्टी का आयोजन किया. इसके साथ ही आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न मनाया गया.
नए साल के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-शानदार 2024 की शुरुआत. यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए'.
सोमवार की सुबह से ही मंदिर और शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. देशभर में जश्न का माहौल है. महाकाल, काशी विश्वना से लेकर वैष्णो देवी, गंगा घाट, स्वर्ण मंदिर सहित सभी देवस्थानों में साल की पहली आरती और पूजा-पाठ किया गया.
इस दौरान देश के अलग-अलग स्थानों से जश्न मनाते हुए लोगों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें लोग नए साल के जश्न में झूमते हुए नजर आए. पूरा देश नए साल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करने में जुटा हुआ है.
लोग 2024 के पहले दिन को अलग-अलग तरीके से मनाने में जुटे हुए हैं. कोई मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन कर रहा है तो कोई नए रेजोल्यूशन के साथ अपने दिन की शुरुआत कर रहा है.