बसना : आज 75वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को बसना, पिथौरा सहित पूरे विधानसभा मे उत्साह एवं गरिमामय वातावरण मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना के अवर लेडी हास्पिटल एवं पिथौरा के विधायक जनसंपर्क कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, रायल किड्स स्कूल, राजासेवैय्या,सलडीह में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान गाकर झण्डोत्तोलन करते कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम दिए संदेश का वाचन किया और समारोह में उपस्थित सभी अधिकारी,कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह अवसर नयी पीढ़ी को देखने को मिल रहा है उसके पीछे हमारे बहुत से देशवासियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कहा हमें देश को आगे बढ़ाना है । इसके लिए सभी लोगों को राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी निभानी होगी। हम जहां है वहां से अपनी काम की शुरुआत ईमानदारी और निष्ठा से करें तो आज के समय में यही सच्चे अर्थों में देश सेवा होगी। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र के लिए सभी को मिल जुलकर कार्य करना होगा।