रायपुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दर्दनाक वारदात आई सामने आई है, जहां निर्मोही मां ने अपने 8 माह के मासूम बेटे को मौत के घाट उतारा. चाकू से गला रेतकर मासूम की हत्या कर आरोपी मां फरार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है.
यह घटना कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सकरिया की है. मिली जानकारी के मुताबिक, मां ने अपने मासूम बेटे के पेट पर भी 3 बार चाकू से वार किया है, जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई.
बताया जा रहा कि पति शराब पीने का आदी था. इसके चलते पत्नी नाराज थी और रोज दोनों में आपसी विवाद होता था. विवाद के चलते गुस्से में आकर मां ने अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मां फरार हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.