Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मरार समाज उन्नत खेती को अपनाकर करें सब्जी उत्पादन : चंद्रशेखर साहू

 अभनपुर। रायपुर जिला के अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सुंदरकेरा में बड़े हर्सोल्लास के साथ शाकंभरी महोत्सव मनाया गया। जहां सुबह से ही पूरे गांव में बाजे-गाजे के साथ  शोभायात्रा निकाली गई। उसके बाद माता शाकंभरी का हवन पूजन कार्यक्रम के पश्चात बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, वरिष्ठ समाजसेवी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, रानी पटेल सदस्य जिला पंचायत रायपुर, समाज के जिलाध्यक्ष रायपुर ईश्वर पटेल, अध्यक्ष अभनपुर राज मनराखन पटेल, सचिव धर्मेंद्र पटेल, सोमनाथ पटेल प्रमुख सलाहकार, गरियाबंद जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, टीकम पटेल ग्राम सुंदरकेरा के सरपंच उप सरपंच, पूर्व सरपंच गोपेश पटेल उपस्थित थे।




कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  चंद्रशेखर साहू ने शाकंभरी महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मरार समाज एक मेहनतकस समाज है। यहां सब्जी उत्पादन कर अपने सब्जी को बाजार में बेचकर अपना जीवनयापन करते हैं। मरार समाज के शाकंभरी महोत्सव के अवसर पर अपने उत्पादक सब्जी को जहां बांटने का काम करते हैं। विगत कई वर्षों से देख रहे हैं कि पूरे छत्तीसगढ़ में समाज द्वारा बड़े धूमधाम से शाकम्भरी महोत्सव को मनाया जा रहा है। सामाजिक उत्थान के लिए पूर्व में हमारी सरकार ने पटेल समाज को नल कूप कर बाड़ी के लिए पंप कृषि के लिए औजार उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कहा समाज का नारा है कि "गोभी में दम है और बाजार में हम हैं"। आज समाज को चिंतन करना होगा कि क्या आज मरार समाज बाजार में है, उनका स्थान कहां है ? आज मरार समाज धीरे-धीरे बाजार से भी गायब हो रहे हैं। बड़े-बड़े फॉर्म और बाजार में कोचिया लोगों का कब्जा हो चुका है। आज समाज मेहनत करके केवल और केवल अपना भरण पोषण ही कर पा रहा है। आज यदि समाज को एक विकसितशील समाज के रूप में बनाना है तो हमें अपनी सोच को बदलना होगा। व्यवसाय को व्यापार के रूप में परिवर्तित करना होगा। उन्नत कृषि को अपनाना होगा, तभी हम अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं । साथ ही साथ आने वाली पीढ़ी को शिक्षा की ओर ले जाना पड़ेगा । जब समाज में इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस, वकील, जज और बड़े व्यापारी पैदा होंगे तब जाकर  समाज एक विकसित समाज के रूप में खड़ा हो पाएगा। बच्चों से आहवान करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिक से अधिक पढ़ें और जो बच्चे 10वीं 12वीं और स्नातक में 80% से अधिक अंक लेकर आएंगे, उन बच्चों का सम्मान समाज द्वारा किया जाएगा। आर्थिक सहयोग भी पहुचाने का प्रयास करेंगे । बच्चों से आज से ही पढ़ाई में जुट जाने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर खगेश पटेल, गवारू पटेल ,चंद्रहास पटेल ,परमानंद पटेल, गवार पटेल, रामकुमार पटेल, तीरथ पटेल, प्रेम लाल पटेल, ढालु पटेल, रामु राम पटेल, शिवनंदन पटेल, मनोहर पटेल, नरेश पटेल,  चंद्रभान पटेल, भागवत पटेल, ईश्वर पटेल, तिजराम पटेल, बलराम पटेल, बहुर पटेल, नारद पटेल, राधे पटेल, खुबी पटेल, लच्छु राम पटेल, नत्थु पटेल, शोभा राम पटेल, नंदकुमार पटेल, पुरानिक पटेल, धनी राम पटेल, मन्नु पटेल, भूपेंद्र पटेल, भगवानी पटेल ,राजु पटेल, दिनेश पटेल, छोटू पटेल ,रामूराम पटेल श्रीमति परमीला पटेल, कला पटेल दुलारी पटेल, रश्मी पटेल, अनुसुईय्या पटेल, लता पटेल, संतोषी पटेल, सकुन पटेल किरण सरपंच भुवनेश्वर साहू उपसरपंच नत्थु साहू पूर्व सरपंच उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.