Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सलिहाभांठा में निकाला गया कलश यात्रा, दिखा दीवाली जैसा उत्साह, राम बने बच्चों का घर-घर स्वागत, पूजा कर खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

 पटेवा : समीपस्थ ग्राम सलिहाभांठा में बच्चों के साथ गाँव वालों ने कलश यात्रा निकाली। गाँव में दीवाली जैसा उत्सव दिखाई दे रहा था। गाँव में शीतला मन्दिर से लोगों की कलश यात्रा निकली। ढोलक मजीरा के साथ संगीतमय माहौल में गीत-गाते, नाचते-झूमते गाँव भ्रमण किया गया।


इस दौरान राम बने बच्चों का प्रत्येक घरों में आरती सजाकर स्वागत करते हुए आरती उतारा गया। कलश यात्रा जैसे-जैसे गाँव में आगे बढ़ता गया; गाँव की महिलाएँ, बच्चे कलश यात्रा में अपना कलश लेकर शामिल होते गए। प्रत्येक घरों में भ्रमण पश्चात देर शाम हनुमान मंदिर में कलश यात्रा का पड़ाव हुआ। यहाँ गाँव वालों के द्वारा पूजा-अर्चना कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।


कलश यात्रा में पिरीत राम साहू, गोरेलाल साहू, दौलत दीवान, घांसु राम दीवान, नंद बईगा, पंचराम ध्रुव, संतु ध्रुव, तिलक साहू, बिसनी दीवान, लगन बाई ध्रुव, राजकुमारी यादराम साहू, पूर्णिमा यादव, प्रमिला दीवान, प्रेमा दीवान, सुशीला साहू, भोजराम साहू, हीरालाल साहू, झड़ीराम दीवान, त्रिलोकी साहू, तिलक यादव, कृष्णा दीवान, वामन देव साहू, हितेश दीवान, भुवन साहू, गजेंद्र दीवान, दयालु ध्रुव, एसकुमार दीवान, भीखम दीवान सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.