Shiv Sena MLA Disqualification Case : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर आज (10 जनवरी) पैसला आ सकता है. विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर शाम को याचिका पर अपना फैसला सुना सकते हैं. सीएम एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके हित में फैसला आएगा, वहीं उद्धव ठाकरे गुट अपने हक में फैसला आने की बात कर रहे हैं. अगर उनके हक में फैसला नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.