महासमुंद। रायपुर संभाग आयुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग आज महासमुंद जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने आज सुबह 10 बजे महासमुंद विकासखण्ड के 13 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां मूलभूत सुविधाएं तथा मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। डॉ. अलंग ने बेलसोंडा के चार मतदान केंद्र, खरोरा के दो, महासमुंद बृजराज पाठशाला अंतर्गत तीन मतदान केंद्र और स्वामी आत्मानंद विद्यालय अंतर्गत तीन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चल रहे अभियान की जानकारी संबंधित अभिविहित अधिकारी और बी.एल.ओ. से लेते हुए नाम जोड़ने और संशोधन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। कमिश्नर डाॅ. अलंग ने कहा कि मृत व्यक्तियों के नाम विलोपन करने के लिए मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा सचिव और पटवारी से जानकारी लेकर नाम कटवाएं। उन्होंने अभिहित अधिकारी से कहा कि यदि विलंब हो रहा है तो पटवारी प्रत्येक महीने सचिव से मिलकर मृत्यु की जानकारी लेकर आंकड़े दुरुस्त करें। इसी तरह नए नाम जोड़ने से संबंधित जानकारी ली। अभिहित अधिकारी ने बताया कि नए मतदाताओं के लिए सर्वे लगभग पूर्ण हो चुका है ।
मतदान केन्द्रों में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, विद्युत और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता की भी जानकारी ली गई। इसी दौरान कमिश्नर डाॅ. अलंग ने कहा कि उक्त कार्य मैन्युअल पद्धति से की जा रही है या एप्प के माध्यम से। अभिहित अधिकारियों ने बताया कि एप्प के माध्यम से संशोधन की प्रक्रिया की जा रही है जो मैन्युअल से अधिक सुविधाजनक और सरल है। कमिश्नर डाॅ. अलंग ने सर्वे पूर्ण नहीं होने पर सर्वे का कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ में डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ज्योति सिंह, अनुविभगीय अधिकारी श्री उमेश साहू एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक दावा एवं आपत्तियों प्राप्त किया जाएगा। 13 एवं 14 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रो में विशेष कैम्प आयोजित किया जायेगा। 08 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।