महासमुंद। विधायक के निवास स्थान महावीर पार्क महासमुंद के निवासियों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महावीर पार्क के मुख्य द्वारा से बैंड बाजे एवं पटाखे के साथ-साथ पुष्प वर्षा करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ससम्मान लाया गया।
छत्तीसगढ़ महतारी, सरस्वती माता,भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण और आरती कर मंचासीन किया गया। कॉलोनी के महिला पुरुष एवं बच्चों के द्वारा विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का पुष्पगुच्छ और गजमाला से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया । विधायक को मोतीचूर के लड्डू से तौला गया। स्वागत से अभिभूत विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने आभार व्यक्त किया।
कॉलोनीवासियों की हर समस्याओं का समाधान करने और सुख-दुःख में सहभागी होने की बात कही। विकास के लिए प्रतिबद्ध होने और समस्या समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहना बताया। कार्यक्रम को संदीप दीवान, पवन पटेल, श्रीमती निरंजन शर्मा, मुन्ना साहू ने भी संबोधन किया। संचालन देवेश सोनी और आभार ज्ञापन ढालुराम साहू के द्वारा किया गया।