Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मुख्यमंत्री साय ने वर्ष-2024 के शासकीय कैलेण्डर का किया विमोचन

Document Thumbnail

सांस्कृतिक गौरव प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण, मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति पर आधारित है इस वर्ष के कैलेण्डर की थीम


रायपुर : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज यहां राज्य अतिथि गृह (पहुना) में वर्ष 2024 के शासकीय कैलेण्डर का विमोचन किया। सुशासन का सूर्याेदय थीम पर आधारित इस कैलेण्डर के मुख्य पृष्ठ पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की फोटो है। जनवरी माह में प्रभु  राम के चित्र के साथ भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनः प्रतिष्ठा केे संकल्पना लिए अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को दर्शाया गया है। फरवरी माह में राजिम के त्रिवेणी संगम पर भगवान  राजीव लोचन का धाम, मार्च माह में महतारी वंदन योजना, अप्रैल माह में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख पात्र परिवारों को अपना घर दिलाने का संकल्प दर्शाया गया है। शासकीय कैलेण्डर 2024 के विमोचन के इस खास मौके पर उपमुख्यमंत्री द्वय  अरूण साव,  विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव  पी. दयानंद और आयुक्त जनसंपर्क  मयंक वास्तव उपस्थित रहे।
 
कलैण्डर के मई माह में श्रमिकों को सशक्त बनाती मोदी की गारंटी, जून माह में आदिवासियों का हरा सोना तेंदूपत्ता पर 10 हजार रूपए प्रति मानक बोरा के लिए मोदी की गारंटी, जुलाई माह में ‘रानी दुर्गावती योजना‘ के तहत बीपीएल परिवार में बालिका के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रूपए का गारंटी पत्र, अगस्त माह में छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति तथा सितंबर माह में पीएम विश्वकर्मा योजना को प्रमुखता से दर्शाया गया है। अक्टूबर माह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात बस्तर दशहरा, नवंबर माह में मोदी की गारंटी के रूप में 3100 रूपए में और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की ऐतिहासिक खरीदी और दिसंबर माह में सत्य के प्रतीक भव्य जैतखाम (गिरौदपुरी धाम) को नमन किया गया है।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.