Bihar Political Crisis : बिहार में सियासी ड्रामा सामने आया जब सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंच कर इस्तीफा दे दिया। अब एनडीए के नेतृत्व नई सरकार का दावा पेश करेंगे। इससे पहले एक अणे मार्ग सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें नीतीश कुमार ने इस्तीफे का ऐलान किया।
नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया। कुछ ही देर में समर्थन की चिट्ठी लेकर CM आवास पहुंचेंगे BJP विधायक। इसके बाद एनडीए की सरकार गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक, शाम चार बजे नीतीश कुमार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूचना ये भी है कि पीएम मोदी से फोन पर बात के बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफे का फैसला लिया।