Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

क्या बंद होने वाली है Paytm? 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

 नई दिल्ली। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने परिचालन को अनुकूल बनाने और कर्मचारियों की लागत को 15 प्रतिशत तक कम करने के लिए छंटनी का फैसला किया है। कपनीं ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर कर दिया है।


 पेटीएम के विभिन्न विभागों में 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के कुल कार्यबल का करीब दस प्रतिशत छंटनी की चपेट में आया है।

पेटीएम के प्रवक्‍ता ने बताया कि हम अपने ऑपरेशंस को AI आधारित तकनीक से आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं, जिससे क्षमता को बढ़ाया जा सके. इसकी मदद से खर्च घटाने और ग्रोथ बढ़ाने में तेजी लाई जा सकेगी. AI के इस्‍तेमाल से न सिर्फ हमारा कामकाज तेज होगा, बल्कि 10 से 15 फीसदी कर्मचारियों की कॉस्‍ट भी घटाई जा सकेगी. तकनीक में बदलाव के साथ हमने सालभर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं करने वाले कर्मचारियों की भी छंटनी का प्‍लान बनाया है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.