Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में भाजपा 48 सीटों पर बढ़त की ओर, कांग्रेस 40 पर आगे

 Chhattisgarh Election Results :  छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती आज रविवार सुबह 8 बजे से जारी है। रिजल्ट से पहले सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की धड़कने तेज हो गई हैं।


अभी तक जो रुझान आ रहे हैं उनमें लगातार उलटफेर हो हो रहा है. कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी आगे हो रही है. खबर को अपडेट किए जाने तक बीजेपी 48 और कांग्रेस 40 सीटों पर आगे थी. गौर करने वाली बात ये हैं कि सीएम बघेल जो पहले अपनी सीट पाटन से पीछे चल रहे थे वो फिलहाल आगे चल रहे हैं. इसके अलावा कई सीटों पर अभी वोटों का अंतर काफी कम है.

रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों में पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में भाजपा पांच सीटों में आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस केवल दो सीटों में आगे है।


रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत (भाजपा) आगे

रायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा (भाजपा) आगे

रायपुर दक्षिण – बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) आगे

रायपुर ग्रामीण – पंकज शर्मा (कांग्रेस) आगे

धरसींवा – अनुज शर्मा (भाजपा) आगे

आरंग – डॉ. शिव कुमार डहरिया (कांग्रेस) आगे

अभनपुर – इंद्रकुमार साहू (भाजपा) आगे

7 मंत्री अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं

मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे
मंत्री मोहन मरकाम पीछे
मंत्री कवासी लखमा पीछे
मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे
मंत्री अमरजीत भगत पीछे
मंत्री रुद्र गुरु पीछे
मंत्री अनिला भेड़िया पीछे

पहला राउंड खैरागढ़ 73

कांग्रेस _यशोदा वर्मा  3838

बीजेपी _ विक्रांत सिंह 3440


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.