Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नए साल से 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

 राजस्थानवासियों को नए साल की पहली तारीख से 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा. हाल ही में विधानासभा चुनाव जीतकर नए सीएम बने भजन लाल शर्मा ने यह ऐलान किया है. सीएम भजन लाल शर्मा के मुताबिक, 1 जनवरी से गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा.


450 रुपए में गैस सिलेंडर का यह लाभ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के दाम काफी कम हो जाते हैं. आज टोंक जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी और लाभार्थी महिलाओं के खातों में ये राशि हस्तांतरित की जाएगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री आज यानी कि बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए. वहां उन्होंने घोषणा की कि 1 जनवरी 2024 से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा.

इसके अलावा भजनलाल सरकार ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का नाम बदलकर अब रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कर दिया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.