जगदलपुर । जिले में आंचार संहिता में पकड़े गए अवैध रूप से नशीली दवाइयों के काराबोर के सौदागर निक्की जैन की आज तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दरअसल निक्की अभी तक फरार है।
दरअसल शहीद पार्क के पीछे से बड़ी मात्रा में ग्राउंड के पास सिरप के साथ में कोडिनयुक्त सिरप के साथ आरोपी अनीश जैन निवासी ठाकुर रोड, फिरोज खान निवासी वृंदावन कॉलोनी, सम्यक नाहटा, जयेष हकानी, विकास यादव समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया ।
वहीं तीन अन्य आरोपित मुकेश मूसा, विकास कश्यप और निक्की जैन मौके से फरार हो गए थे। लेकिन मजे की बात यह है कि फरार आरोपियों की आँचार संहिता खत्म होने और चुनाव संपन्न होने के बाद भी आज तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं। अब देखना यह होगा कि आखिरकार पुलिस इनकी कब तक गिरफ्तारी करती हैं।