Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

उपरवारा ग्राम में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

रायपुर। नया रायपुर के ग्राम उपरवारा में जनपद सदस्य संतराम साहू एवं सह परिवार के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद् भागवत कथा में पहले दिन कथा वाचक पंडित कृष्ण कुमार तिवारी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम उसकी महिमा से अवगत कराया उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में श्रेष्ठ मानी गई है। 

जिस स्थान पर कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। इसलिए 9 दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।  श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 15 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है जो 23 दिसंबर तक चलेगा।

17 दिसंबर को 24 अवतार, सती कथा, शिव विवाह, 18 दिसंबर को प्रहलाद जन्म, हिरण्यकश्यप मोक्ष, 19 दिसंबर को समुद्र मंथन, वामन, राम, कृष्ण अवतार।  20 दिसंबर को बाल लीला, दही लूट, रास , रूखमणी विवाह , 21 दिसंबर को प्रद्युम्न जन्म,  सुदामा चरित्र,  22 दिसंबर को परीक्षित मोक्ष, प्रभु का स्वधाम गमन,  तुलसी वर्षा,  शोभा यात्रा एवं 23 दिसंबर को गीता प्रवचन, हवन, पूर्णाहुति पावन प्रसंग होगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.