रायपुर : सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के शरहदी इलाके के डब्बा कुन्ना में रविवार देर शाम तक चली मुठभेड़ में जवानों नें 3 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए तीनों नक्सलियों में 5-5 लाख के 2 इनामी नक्लसी भी शामिल हैं।
इन नक्सलियों की पहचान एलओएस कमांडर कुहरामी लक्ष्मण और सोमा माढ्वी की रुप में हुई है। सोमा माड़वी कांगरवेली कमेटी का सदस्य थी जिसपर 5 लाख का इनाम घोषित था। समर्पित माओवादी ने मारे गए नक्सलियों की पहचान की है। मारे गए तीन माओवादियों में से एक की पहचान अभी नहीं हुई है। पुलिस इस माओवादी की भी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
मौके से दो 12 बोर की बंदूक, एक पिस्टल और हैंडग्रेनेट भी बरामद किया गया है। साथ ही रॉकेट लॉन्चर भी जब्त हुआ है। पिट्ठू बैग और वॉकी टॉकी भी बरामद हुआ है। नक्सल साहित्य के साथ कुछ अहम डायरी भी मिली है।