रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के शहर के गौरव पथ में गैस रिपेयरिंग सेंटर में एक साथ 4-5 गैस सिलेंडर के फटने से दुकान जलकर खाक हो गई. गैस फटने से दुकान संचालक घायल हुआ है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि, सिन्हा गैस रिपेयरिंग सेंटर में 4-5 सिलेंडर फट गया. हादसे में दुकान संचालक का हाथ जल गया. वहीं घटना की सूचना मिलते बसन्तपुर थाना की पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया.
वहीं आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने दुकान से 1 भरा और 4 खाली सिलेंडर निकाला. सिलेंडर में ब्लॉस्ट होने के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. गैस सिलेंडर ब्लॉस्ट होने से बगल के पान सेंटर का टीवी, फ्रिज और अन्य सामान भी टूट गया. ब्लॉस्ट होने से आसपास की 4 दुकान में सामान का नुकसान हुआ है.