रायपुर : कबीरधाम जिले की फोंक नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान छोटे भाई को डूबता देख बड़े भाई ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। जिससे डूबने से दिनों भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस और गोताखोरों की टीम ने 6 घंटे कड़ी मशक्कत के दोनों के शव बरामद किए। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र के मोहगांव का है। जानकारी के अनुसार,बुआ से साथ दोनों भाई अमन राय (9 वर्ष) और आनंद राय (11 वर्ष) फोंक नदी में नहाने गए थे।
इसी दौरान छोटा भाई अमन गहराई में डूबने लगा, जिसे बचाने कूदा बड़ा भाई आनंद भी डूब गया। जिससे दोनों की जान चली गई।