रायपुर : छत्तीसगढ़ में जवानों के खुदकुशी का सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को सुकमा जिले में एक जवान ने आत्महत्या कर ली. जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सुकमा जिले के कोंटा की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ(CRPF ) के जवान ने कैंप में खुद को गोली मार ली. 219 गोरखा कैंप में जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद पर गोली चलाई. जवान का सरताज सिंह बताया जा रहा है जो गोरखा में पदस्थ था और हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था.
मतदान से पहले जवान ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इस बात का पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने गार्ड रूम को सील कर दिया है और इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
गौरतलब हो कि दंतेवाड़ा और रायपुर में भी चुनाव के दौरान जवानों के खुदकुशी करने की वारदात सामने आई थी.