CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में आज यानी कि 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, यह शाम को 5 बजे तक चलेगी. पहले चरण में 90 में से राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव समेत चार अन्य जिलों की 20 सीटों पर मतदान अलग-अलग समय पर हो रहा है.
वहीं जान लें की यह सभी नक्सल प्रभावित इलाके हैं। जिसके कारण भारी सुरक्षाबल को यहां तैनात किया गया है। इसी बीच राज्य के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने हमला किया।
सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. जवान चुनाव ड्यूटी में तैनात था. यह जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है. PM मोदी ने X पर पोस्ट किया, “छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!”