Earthquake: शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप से नेपाल में अब तक 70 से ज्यादा लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. नेपाल के पश्चिमी इलाके रुकुम में ही 35 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इसके अलावा जाजरकोट में 26 लोगों के शव बरामद किये गए हैं. इस दौरान इन इलाकों में कई मकान ध्वस्त हो गये और लोग देर रात डरे सहमे दिखे.
भूकंप का केन्द्र जाजरकोट में जमीन से करीब 10 किलोमीटर अंदर था. भारत में भी इसका असर देखा गया और बिहार, यूपी से लेकर दिल्ली एनसीआर तक धरती करीब 40 सेकेंड तक कांपती रही।
बता दें कि नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर निकल आए. बीते एक महीने में यह तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आये हैं.