रायपुर । कांकेर में इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पीएम मोदी की सभा से पहले नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है। पूरा मामला पखांजूर क्षेत्र के छोटे बेटियां थाना अंतर्गत मोरखंडी गांव का है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मोरखंडी गांव से पांच ग्रामीणों को अगवा किया था। जिसमें तीन ग्रामीणों की मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर दी है। मृतकों की पहचना कुल्ले कतलामी (35), मनोज कोवाची (22), डुग्गे कोवाची (27) के रूप में हुई है।
नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की है। नक्सली चार दिन पहले ग्रामीणों को घर से उठाकर ले गए थे, जिसके बाद आज हत्या कर शव को मुरखोंडी गांव के पास फेंका है। नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। हालांकि इस घटना की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
एक तरफ जहां पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होने हैं तो वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों की हत्या कर नक्सली भी दहशत फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज बीजपुर में भी नक्सलियों ने एक ग्रामीण कोमुखबिरी के शक में मौत के घाट।