Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

डाक मतपत्रों की सुरक्षा के लिए कर्मी बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

 महासमुंद । भाजपा को डाक मत पत्रों में हेराफेरी की आशंका है। बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाये जाने और मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखने की मांग की जा रही है। इसे लेकर आज भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट पहुंचे।उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों ने मांग की है कि बैलेट पेपर द्वारा हुए मतपत्रों की सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाकर तथा सीसीटीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाए व इन मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग-रूम में संधारित किया जाए।


 भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई थी। साथ ही 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी। बैलेट पेपर से हुए मतदान की इन मतपत्र पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेजरी में संधारित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है। जिससे इन मतपत्रों में हेराफेरी की आशंका है। ऐसी स्थिति में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाकर और सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त यह आवश्यक है कि इन मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी सहित ज्ञापन देने बसना विधानसभा प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल, सराईपाली विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती सरला कोसरिया, महासमुंद विधानसभा प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा, सराईपाली के चुनाव संचालक पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, महासमुंद विधानसभा संचालक संदीप दीवान, बसना संचालक अखिलेश भोई, महासमुंद निर्वाचन अभिकर्ता एतराम साहू, सराईपाली निर्वाचन अभिकर्ता देवेंद्र शर्मा, बसना निर्वाचन अभिकर्ता प्रकाश सिन्हा, धर्मेंद्र ठाकुर, गोपाल वर्मा, पार्षद मंगेश टांकसाले, प्रकाश शर्मा, दिग्विजय साहू, दामजी साहू, सोनाधर सोनवानी, सोमेश दावड़ा, भुवन साहू, बरातू साहू, लेख राम, लिलेंद्र आदि उपस्थित थे। इस संबंध में जिला उप निर्वाचन अधिकारी  निर्भय साहू ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये सभी दिशा निर्देशों का  पालन किया जा रहा है। बैलेट पेपर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.