Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसके पास प्रधानमंत्री के लिए हवाई जहाज लेने और संसद भवन बनाने के लिए पैसा है लेकिन किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है।
गांधी ने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक चुनावी सभा में भाजपा पर आरोप लगाया कि देश की जनता ने जो कुछ अच्छा बनाया था, उसे उसने बिगाड़ दिया या अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिया।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”सरकार का जो पैसा होता है, वह सरकार का नहीं, बल्कि जनता का पैसा होता है। इसका अहसास आपको होना चाहिए। जब सरकार इसे खर्च करती है, तब पूछा जाना चाहिए कि किस काम के लिए खर्च किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने पांच वर्ष में जनता के हित के लिए काम किया, लेकिन केंद्र सरकार ने क्या किया।
गांधी ने कहा , ”..भाजपा की मोदी सरकार में मोदी जी के लिए आठ हजार करोड़ रुपए मूल्य के दो जहाज खरीदे गए, जिसमें वह घूम सकें..20 हजार करोड़ रुपए खर्च कर नया संसद भवन बनाया गया। जब इसकी घोषणा हुई तब मैं उत्तर प्रदेश में थी और वहां के गन्ना किसान अपना बकाया पैसा मांगने के लिए सड़क पर थे। मोदी सरकार सौंदर्यीकरण के लिए 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी लेकिन किसानों को देने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं। (Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit)
उन्होंने जातिगत जनगणना की वकालत की और कहा इससे यह पता लग सकेगा कि ओबीसी कितने हैं, दलित कितने हैं, आदिवासी भाई बहन कितने हैं, गरीब भाई बहन कितने हैं, क्योंकि जब गिनती नहीं होगी तब सही तरीके से न प्रतिनिधित्व होगा, न नीतियां बन पाएंगी।
सभा में प्रियंका गांधी ने संजारी बालोद विधानसभा प्रत्याशी संगीता सिन्हा, डौंडीलोहारा प्रत्याशी अनिला भेड़िया, गुंडरदेही विधानसभा प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद के पक्ष में वोट मांगा। सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। (Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit)