Tiger 3 Trailer: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे थे. अब सभी का इंतजार खत्म हो गया है. टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सलमान खान ने अपने फैंस को शानदार तोहफा दे दिया है. सलमान खान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर छाने की तैयारी के साथ लौट आए हैं. भाईजान के धमाकेदार एक्शन ने दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. टाइगर 3 दिवाली के मौके पर दस्तक देने जा रही है.
टाइगर फ्रेंइचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार कमाई की थी. अब बारी है टाइगर 3 की. ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि सलमान इस बार भी छा जाएंगे. सामने आया ट्रेलर काफी दमदार है, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आ रहे हैं.
यहां देखें टाइगर 3 का ट्रेलर