Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है. इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. इस बीच अब फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने दावा किया है कि इजरायली हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई है.
फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने 7 अक्टूबर इजरायल पर 20 मिनट में पांच हजार रॉकेट देगे थे. इस दौरान इजराइल में 1,400 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान हमास ने करीब दो सौ इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था.
उधर, इजरायली बंधकों की मौत के बाद इजरायली सेना ने कहा है कि गाजा में घंटों तक चली छापेमारी में कई आतंकियों का सफाया किया गया और कोई इजरायली घायल नहीं हुआ. बता दें कि जंग के चलते अब तक दोनों पक्षों से 8,400 से ज्यादा लोग जानें गंवा चुके हैं.
उधर, हमास द्वारा बनाए गए बंधक के परिवार के सदस्य अपने प्रियजनों की दुर्दशा पर ध्यान केंद्रित करने और दुनिया से उन्हें ठीक करने में मदद करने के लिए लगातार आग्रह कर रहे हैं। इस बाबत परिजों के रिश्तेदारों ने बुधवार को पेरिस और रोम में मीडिया को संबोधित किया, जहां उन्होंने प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। गुरुवार को एक अन्य समूह ने मैड्रिड में मीडिया से बात की और साथ ही स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की और मदद मांगी।
224 को बनाया है बंधक
विचारणीय है कि हमास ने बीती सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया। एजेंसी की माने तो इसमें 1400 लोगों की मौत हो चुकी और 222 लोगों को बंधक बना लिया गया। वक्ताओं ने इज़रायली सरकार से आह्वान किया कि उन्होंने धैर्य खो दिया है और सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और पकड़े गए लोगों को घर वापस लाना चाहिए।