Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सिक्किम में बादल फटने के कारण भारी तबाही, सेना के 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

 Sikkim Cloud Burst : सिक्किम में आई बाढ़ में सेना के 23 जवानों के लापता होने की खबर है. बादल फटने से सिक्किम में बाढ़ की स्थिति बनी और सैन्य बलों के कैंप प्रभावित हुए. वहीं, कई लोगों के घर और गाड़ियां भी पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं. सड़कें, बांध, पुल सभी को भारी नुकसान हुआ है. त्रिपुरा में मंगलवार रात से ही लगातार भारी बारिश जारी है.


तिस्ता नदी का जलस्तर एक रात में खतरनाक स्तर पर पहुंचने से हड़कंप मच गया है. उधर, सीएम प्रेम सिंह स्थिति का जायजा लेने पहुंचे और अधिकारियों संग निरीक्षण किया.

बता दें कि सिक्किम और कलिम्पोंग की ओर जाने वाली सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं. गंभीर स्थिति को देखते हुए तिस्ता, रंगफो, सिंगतम और आसपास के अन्य क्षेत्रों के निवासियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार तीस्ता नदी के जलस्तर में एकाएक हुई बढ़ोतरी की वजह से सेना की कई गाड़ियां उसकी चपेट में आए गए. बताया जा रहा है कि तीस्ता नदी का जलस्तर कुछ ही मिनट में 15 से 20 फीट तक बढ़ गया है. इस वजह से सेना की गाड़िया उसकी चेपट में आ गईं. (Sikkim Cloud Burst)

गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आज (बुधवार) सुबह राज्य के ताडोंग (पूर्वी सिक्किम) में 30.0 मिमी; रावंगला (दक्षिण सिक्किम) में 52.0 मिमी; मंगा गीज़िंग (पश्चिम सिक्किम) में 39.5 मिमी; युकसोम (पश्चिम सिक्किम) में 26.5 मिमी; सोरेंग (पश्चिम सिक्किम) में 84.0 मिमी;नामची (दक्षिण सिक्किम) में 98.0 मिमी और नामथांग (दक्षिण सिक्किम) 90.5 मिमी में बारिश देखी गई.

जहां तक ​​सिक्किम में मौसम पूर्वानुमान का सवाल है, सिक्किम में अगले 3-4 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है. इधर, खबर है कि सिक्किम में बादल फटने से 20 से अधिक जवान लापता हो गए हैं. (Sikkim Cloud Burst)

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.